Testimonial

कुमारी शांता

कुमारी शांता

रोलेटर के माध्यम से कुमारी शांता नियमित रूप से शाला जाने लगी, इसकी आवष्यकता को पहचान कर उपलब्ध कराया सर्व शिक्षा अभियान के विशेष शिक्षक ने। जिला – देवास (म.प्र.)

देवास जिले के बागली ब्लाक मे जनशिक्षा केन्द्र आगुर्ली के प्रा. वि. शिवपुर मे छात्रा शांता कक्षा 2 री मे अध्ययनरत थी जो अस्थि बाधित थी स्कूल आने की समस्या थी। वो हाथ पैर से चलती थी उसके दादा उसे कंधे मे विठाकर स्कूल लाते थे। एम.आर.सी द्वारा सम्पर्क किया गया सम्पर्क दौरान शिक्षक द्वारा बताया गया कि छात्रा अस्थिबाधित अधिक होने से नियमित स्कूल नही आती है उसके पालक से सम्पर्क किया गया पालक ने बच्चे से संबधित समस्त समस्याए बताई। समस्याए सुनने के बाद पालक को व्हील चेयर दी गई एवं एक रोलेटर भी दिया गया रोलेटर से नियमित घुमाने को कहा गया वे रोलेटर से खडी होने लगी और उसके सहारे चलने लगी। व्हील चेयर से आज नियमित उसके दादा स्कूल छोडने जाते है वे आज विना सहारे के चलने लगी है और बहुत खुश है।