कुमारी मधु सिंह
निःशक्त छात्रा कुमारी मधु सिंह गोड़ शास0 प्राथ0 षा0 कोनिया में गतवर्ष कक्षा-5वी में अध्ययनरत थी। छात्रा की शाला में उपस्थिति बहुत कम थी। छात्रा शाला में दृष्टिबाधित होने के कारण बहुत कम आती थी । कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु शाला की दूरी 5 कि0मी0 थी। इस कारण से छात्रा शाला से बाहर हो रही थी। एम0आर0सी0 पवन पाराशर द्वारा पालक एवं शिक्षक से सम्पर्क किया गया। छात्र की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। छात्रा मधु सिंह गोड के पिता ने बताया की शास0मा0षा0 गैरतलाई से कोनिया 5 कि0मी0 है। इसलिये छात्रा स्कूल नहीं जा पा रही है। एम0आर0सी0 द्वारा सर्वप्रथम पालक को परामर्ष दिया, कि छात्रा का प्रवेश बालिका छात्रावास में करवाने हेतु पालक को तैयार किया।
छात्रा कुमारी मधु सिंह गोड के प्रवेश हेतु पालक को लेकर बालिका छात्रावास विजयराघवगढ़ में सम्पर्क किया गया। छात्रावास से जानकारी प्राप्त हुई, कि छा़त्रावास की 100 सीट पूर्ण है। एम0आर0सी0 द्वारा सहायक जिला परियोजना समन्वयक, आई.ई.डी. श्री अनिल त्रिपाठी से सम्पर्क किया गया। छात्रा के प्रवेश के संबंध में पूर्ण जानकारी दी, की छात्रावास में 100 सीट पूर्ण होने के कारण प्रवेश में बाधा आ रही है। एपीसी आईईडी एंव एम0आर0सी0 के प्रयासों से जिला परियेाजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र कटनी, से विषेश अनुमति प्राप्त कर छात्रा का प्रवेश बालिका छात्रावास में करा दिया गया।
छात्र कुमारी मधु सिंह गोड शास0कन्या मा0षा0 विजयराघवगढ़ में कक्षा 6 में अध्ययनरत है, एवं बालिका छात्रावास में निवासरत है। एम0आर0सी0 के अथक प्रयास से आज छात्रा शाला में अध्ययनरत है, इस कार्य से पालक एंव छात्रा दोनो काफी उत्साहित है। शास0 कन्या मा0षा0 वि0गढ़0 की सहायक अध्यापक श्रीमती प्रियंका खरे को 10 दिवसीय ब्रेल प्रशिक्षण में प्रशिक्षित करा दिया गया है। आज शिक्षक एंव छात्रा के बीच तालमेल बन गया है। छात्रा को बालिका छात्रावास में ब्रेल लिपि का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उक्त शैक्षणिक सुविधा पाने के पष्चात् मधू एवं उसें पालक बहुत खुश है।