Testimonial

सौरभ सेन

सौरभ सेन

श्रवण बाधित दिव्यांग छात्र सौरभ सेन को श्रवण यंत्र व स्पीच थैरेपी के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ा सर्व शिक्षा अभियान ने। जिला – कटनी (म.प्र.).

दिव्यांग छात्र सौरभ सेन पिता श्री जगमाहन सेन शास0 मा0 शा0 बरहटा, विकासखण्ड विजयराघवगढ़, जिला कटनी में कक्षा-छठवी में अध्ययनरत है। छात्र की शाला में उपस्थिति बहुत कम रहती है। छात्र शाला आने के लिए तैयार नहीं होता था।  एम0आर0सी0 पवन पाराषर द्वारा पालक एवं शिक्षक से सम्पर्क किया गया। छात्र की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। छात्र सौरभ को सुनाई नही देता था। एम0आर0सी0 द्वारा सर्वप्रथम सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा मूल्यांकन शिविर में छात्र की जांच करवाई। ज्ञात हुआ, कि छात्र को हियरिंग एड की आवष्यकता है। छात्र सौरभ सेन को एम0आर0सी0 के प्रयास के द्वारा हियरिंग एड चिकित्सा मूल्यांकन शिविर के दौरान उपलब्ध कराया गया। छात्र सौरभ सेन के पालक को हियरिंग एड का प्रशिक्षण एम0आर0सी0 द्वारा कराया गया की बच्चे को हियरिंग एड की सहायता से कैसे सुनाई देगा, आज छात्र हियरिंग एड के माध्यम से छात्र को स्पीच थैरेपी देकर सुनने का प्रयास एमआरसी द्वारा कराया गया एवं पालक को हियरिंग एड के बारे में परामर्ष दिया। पालक को परामर्ष देकर सीडब्ल्युएसएन छात्रावास में एडमिषन हेतु तैयार किया।

छात्र सौरभ सेन हियरिंग एड के माध्यम से छात्र को सुनाई देने लगा है। छात्र का एडमिषन सक्षम (सी.डब्ल्यु.एस.एन.) छात्रावास में करा दिया है। छात्रावास में एडमिषन के दौरान छात्र पालक को संकेत से बोलता है, ‘‘आप जाओ, मै यही रहूंगा‘‘छात्रावास में प्रवेष के दौरान छात्र काफी उत्साहित था। पालक एवं शिक्षक एम0आर0सी0 के इस प्रयास से काफी उत्साहित हुये। साथ ही विष्वविकलांग दिवस प्रतियोगिता में छात्र सौरभ सेन की सहभगिता एम0आर0सी0 द्वारा कराई गयी । आज सौरभ सक्षम छात्रावास में नियमित अध्ययनरत होने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगन पूर्वक निरंतर सहभागिता करते हुएॅ आगे बढ़ रहा है। सौरभ के लगनपूर्वक प्रयास को देखकर सभी हर्षित है।