रानू वर्मा
रानू वर्मा में अभिव्यक्ति की अद्भुत क्षमता है जिसके कारण जो भी एक बार उससे मिलता है उसके बाद उसे भूल नही पाता। रानू नें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रुदौलीजनपद फैजाबाद में 2011 में प्रवेश लिया और 2013 में कक्षा 8 उत्तीर्ण करनें के बाद हाईस्कूल की परीक्षा 91 प्रतिशत के साथ वर्ष 2014 में उत्तीर्ण किया तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2016 में 90 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया।
यह केस स्टडीरानू के संघर्षो को बयां करती है………रानू वर्मा एक गरीब घर की लड़की है।वह नकदपुर रूदौली फैजाबाद की निवासी है।वर्ष 2011-12 में उसने कक्षा 6 में केजीबीवी रानू वर्मा जब विद्यालय आई तो शुरूआत में संकोच करती थी लेकिन धीरे-धीरे विद्यालय में सबसे तेज छात्रा के रूप में उभर कर आई तथा पढ़ने के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों जैसे गीत नाटक कविता भाषण में निःसंकोच भाग लेने लगी। धीरे-धीरे रानू ने कक्षा 6 में विद्यालय में अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया। कक्षा 7 में भी रानू ने अच्छे अंक प्राप्त कर के उत्तीर्ण हुई।कक्षा 8 में नामांकन होने के पश्चात् रानू ने खूब मन से पढ़ाई की और अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग किया।रानू वर्मा एक मेधावी छात्रा थी। मीनामंच बालसभा तथा विद्यालय के बाल सभा हर कार्य में रानू वर्मा निःसंकोच भाग लेती थी तथा सभी शिक्षक/शिक्षिका से भी वह हरचीज जानने के लिये उत्सुक रहती थी विद्यालय में सभी लोगो से प्रेम पूर्वक बात करना, छात्राओं के साथ सहयोगात्मक रूख तथा कोई भी कार्य वह शीघ्र ही समझकर कर लेती थी।
विद्यालय के सभी लोग व भ्रमण करनें वाले अधिकारी रानू के नेतृत्व की क्षमता के कायल थे।रानू हमेशा पूछती रहती थी कि आई0ए0एस0 बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है और पूरे विस्वास के साथ कहती कि मैम मै एक दिन डी0एम जरूर बनूँगी। रानू नें कस्तूरबा गांधी विद्यालय रूदौली से वर्ष 2012-13 में 8 उत्तीर्ण करने के पश्चात् कक्षा 9 में राजनारायण गयादत्त इन्टर कालेज मीनापुर रूदौली फैजाबाद कालेज में प्रवेष लियातथा हाईस्कूल की परीक्षा 91 प्रतिशत के साथ वर्ष 2014 में उत्तीर्ण किया तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षावर्ष 2016 में 90 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया।वर्तमान में रानूकेजीबीवी वार्डन तथा पूर्ण कालिक शिक्षिका (मीना सुगमकर्ता) के सहयोग से नरसिंह नारायण हर सिंह नारायण महा विद्यालय मीनापुरफैजाबाद में बी0एस0सी0 की पढ़ाई कर रही है तथा आई0ए0एस0 की तैयारी करने के लिए कोचिंग भी ले रही है।इसके अलावा वह महेंद्रा कोचिंग कर एस0एस0सी0 की तैयारी भी कर रही है।
रानू की हार्दिक इच्छा है डी0एम0 बन कर जिला व माता-पिता का नाम रोशन करना।इसके अलावा वह कमजोर वर्ग व निःसहायो की सहायता भी करना चाहती है।